Inspiring Thoughts by Netaji Subhash Chandra Bose in Hindi

नेताजी सुभाष चंद्र बोस महान व्यक्तित्व के धनी थे। उनके व्यक्तित्व के बारे में जितना जाना जाए उतना कम है। वे एक महान सेनापति, वीर सैनिक और राजनीति के अद्भुत खिलाड़ी थे। इनका जन्म 23 जनवरी 1897 को ओडिशा के कटक शहर में एक हिंदू कायस्थ परिवार में हुआ था। सुभाष चंद्र बोस का भारतीय स्वतंत्रता में योगदान  अतुलनीय है। आइए जानें सुभाष चंद्र बोस के कुछ प्रेरणादाई विचार -
 
तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा।
   (You give me blood, I will give you freedom.)
 
संघर्ष ने मुझे मनुष्य बनाया, मुझमें आत्मविश्वास उत्पन्न हुआ, जो पहले नहीं था।
   (Struggle made me a man, instilled confidence in me, which was not there before.)
 
याद रखिए सबसे बड़ा अपराध अन्याय सहना और गलत के साथ समझौता करना है।
   (Remember, the biggest crime is to endure injustice and compromise with the wrong.)
 
इतिहास में कभी भी विचार विमर्श से कोई ठोस परिवर्तन नहीं हासिल किया गया है।
   (No concrete change has ever been achieved in history through discussion.)
 
सफलता, हमेशा असफलता के स्तंभ पर खड़ी होती है।
   (Success always stands on the pillar of failure.)
 
विचारों से कमजोरियां दूर होती है, हमें हमेशा उच्च विचार पैदा करते रहना चाहिए।
   (Weaknesses are removed by thoughts, we should always keep producing higher thoughts.)
 
आशा की कोई ना कोई किरण होती है, जो हमें जीवन से कभी भटकने नहीं देती।
   (There is some ray of hope, which never lets us wander away from life.)
 
यदि आपको अस्थाई रूप से झुकना पड़े तब भी वीरों की भांति झुकना।
   (Even if you have to bow temporarily, bend like heroes.)
 
राष्ट्रवाद मानव जाति के उच्चतम आदर्श सत्य, शिव और सुंदर से प्रेरित है।
   (Nationalism is inspired by Satya, Shiva and Sundar, the highest ideals of mankind.)
 
हम संघर्षों और उनके समाधानों द्वारा ही आगे बढ़ते हैं।
   (We proceed only through conflicts and their solutions.)
 
श्रद्धा की कमी ही सारे कष्टों और दुखों की जड़ है।
   (Lack of reverence is the root of all sorrows and sorrows.)
 
आजादी मिलती नहीं बल्कि इसे छीनना पड़ता है।
   (There is no freedom but it has to be taken away.)
 
यदि जीवन में कोई संघर्ष ना हो, किसी प्रकार का भय भी ना हो, तो जीवन जीने का आनंद ही खत्म हो जाता है।
   (If there is no struggle in life, there is no fear of any kind, then the joy of living life is over.)
 
निसंदेह बचपन और युवावस्था में पवित्रता और संयम अति आवश्यक है।
   (Of course, purity and restraint is very important in childhood and youth.)
 
भविष्य अब भी मेरे हाथ में है।
   (The future is still in my hands.)
 
चरित्र निर्माण ही छात्रों का मुख्य कर्तव्य है।
   (Character building is the main duty of the students.)
 
हमारा कार्य केवल कर्म करना है, कर्म ही हमारा कर्तव्य है, फल देने वाला स्वामी ऊपर वाला है।
   (Our task is only to do karma, karma is our duty, the master who gives the fruit is the one above.)
 
सफलता की नीव हमेशा असफलता से ही होकर गुजरती है।
   (The foundation of success always passes through failure.)
 
जिस व्यक्ति के अंदर सनक नहीं होती, वो कभी महान नहीं बन सकता।
   (A person who does not have a craze can never become great.)
 
मुझे जीवन में एक निश्चित लक्ष्य को पूरा करना है। मेरा जन्म उसी के लिए हुआ है। मुझे नैतिक विचारों की धारा में नहीं बना है।
   (I have to fulfill a certain goal in life. I was born for that only. I am not made in the stream of moral thoughts.)
 
अपनी ताकत पर भरोसा करो, उधार की ताकत तुम्हारे लिए घातक है।
   (Trust your strength, the power of borrowing is fatal for you.)
 
व्यर्थ की बातों में समय खोना मुझे जरा भी अच्छा नहीं लगता।
   (I do not like losing time in vain.)
 
मां का प्यार सबसे गहरा होता है! स्वार्थ रहित होता है, इसको किसी भी प्रकार नापा नहीं जा सकता।
   (Mother's love is deepest! It is devoid of selfishness, it cannot be measured in any way.)
 
एक सच्चे सैनिक को सैन्य और आध्यात्मिक दोनों ही प्रशिक्षण की जरूरत होती है।
   (A true soldier needs both military and spiritual training.)
 
मैं जीवन की अनिश्चितता से जरा भी नहीं घबराता।
   (I do not panic at all from the uncertainty of life.)